संवाददाता: शारिक खान
::प्रेस नोट दिनांक 30.08.2024 जनपद रामपुर::
*थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर की साईबर सेल द्वारा आवेदक की शतप्रतिशत धनराशी 67,069/- रूपये वापस कराये गये ।*
आवेदक अवधेश शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा नि0 ज्वालानगर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर द्वारा दिनांक 08.08.2024 को Flipkart के माध्यम से अज्ञात लिंक पर क्लिक करने पर 67,069/- रूपये की धोखाधड़ी हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 09.08.2024 को इसकी शिकायत साईबर पोर्टल पर दर्ज करायी । उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान द्वारा साइबर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में श्री विद्यासागर मिश्र पुलिस अधीक्षक रामपुर व श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक(नोडल ऑफिसर साईबर अपराध) के कुशल नेतृत्व में साईबर सैल थाना सि0ला0 रामपुर द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.08.2024 को आवेदक अवधेश शर्मा उपरोक्त की साईबर फ्राड हुई शतप्रतिशत धनराशी 67,069/- रूपये आवेदक के बैंक के खाता में वापस करायी गयी ।
आवेदक को यह भी बताया गया कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें । साइबर फ्राड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल cyber portal पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें अथवा साईबर सैल थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर से सम्पर्क करें ।
*साईबर क्राइम टीम थाना सिविल लाईन*
1. प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा
2. क0ऑ0 अंकुश कुमार
3. का0 287 गौरव चौहान