संवाददाता: अदनान अहमद
विश्व प्रसिद्ध दरगाह सुल्तान सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादा नशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के अध्यक्ष सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ मोइन मियां के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में वक्फ संशोधन विधेयक के जेपीसी सदस्यों से मुलाकात की और संशोधन विधेयक पर अपना कड़ा विरोध जताया और विधेयक को पूरी तरह से रद्द करने की अपील की। एडवोकेट रिजवान मर्चेंट ने पूरी समिति के सदस्यों के सामने जोरदार ढंग से प्रस्तुतिकरण रखा और संशोधन विधेयक पर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी विधेयक की पूरी ताकत से निंदा की और विधेयक पर विचार करने के लिए गठित जेपीसी के एक अन्य सदस्य सांसद संजय सिंह ने उनका समर्थन किया। अल्हाज सईद नूरी अध्यक्ष रजा अकादमी एडवोकेट निसार अहमद सईद जमील (जालना) एडवोकेट आसिफ साहब के प्रतिनिधिमंडल ने जेपीसी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रस्तावित विधेयक में स्पष्ट कानूनी गलतियों का हवाला दिया।आपको बताते चलें सज्जादा नशीन सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ मोइन मियां मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी के सज्जादा नशीन है जिनकी खिरका पोशी 25 मोहर्रम को होती है