संवाददाता: अदनान अहमद
अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने आमजन को अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा डूबने से होने वाले जनहानियों को न्यूननीकृत किए जाने हेतु सरकार द्वारा निरंतर व्यापक कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि तैरना न आता हो तो नदी, नहर, नाले अथवा तालाब आदि में कदापि न जाएं एवं अपने स्वजन को भी जाने से रोकें। बच्चों को पुलिया एवं ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकें। अति आवश्यक हो तो ही पानी में उतरें एवं गहराई का ध्यान रखें।ओवरलोडेड नौकाओं में न बैठें।कोशिश करें कि किसी नदी, पोखर, तालाब या जल स्रोत में सामूहिक रूप से स्नान करने जाते समय अपने साथ 10-15 मीटर लंबी रस्सी या धोती/साड़ी अवश्य रखें। नदियों, नहरों, जलाशयों या अन्य जल स्रोतों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना न करें, छोटे बच्चों को घाटों एवं जल स्रोतों के समीप न जाने दें एवं किसी के उकसावे में आकर पानी में छलांग न लगाएं। नदियों या अन्य जल स्रोतों के घाटों पर रीति-रिवाजों एवं संस्कारों का निर्वहन करते समय सावधानी बरतें। नदी या तालाब में तैरते/स्नान करते समय स्टंट न करें, सेल्फी आदि न लें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है।