अंबेडकरनगर: डीएम ने जनपद वासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और एक सेल्फी अपलोड करने की अपील

संवाददाता: अदनान अहमद

प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024, के मध्य हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन हेतु जनपद में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने समस्त जनपद वासियों से *”हर घर तिरंगा अभियान दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 पर अपने-अपने घरों/ दुकानों आदि पर झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए राष्ट्र के आन- बान-शान तिरंगा को फहराने तथा उसके साथ सेल्फी/रील/ वीडियो/ झंडे के साथ फोटो अथवा देश भक्ति झंडा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील की। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2024 के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके साथ ही विकासखंड स्तर पर एवं नगर निकाय स्तर पर भी नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्यक्रम में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं सफलतापूर्वक संपादित किए जाने का दायित्व अधिकारियों को सौंपा है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले आम जनमानस के घरों के साथ-साथ समस्त सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालयों /वाणिज्य प्रतिष्ठानों/ औद्योगिक प्रतिष्ठानों/ शैक्षणिक प्रतिष्ठानों/ आंगनबाड़ी केंद्रो/ अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए झंडा फहराने व “हर घर तिरंगा” अभियान संबंधित अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment