जौनपुर
09 अगस्त 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ० लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज के देवकली, डोभी के थुन्ही, चिटको, मढ़ी एवं नारायणपुर स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ई संजीवनी, ओपीडी के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने सभी सी०एच०ओ० को निर्देश दिया कि वे प्रातः 9:00 बजे से 4:00 बजे तक केंद्र को खुला रखें। केंद्र पर आने वाले समस्त रोगियों की जांच एवं उपचार करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें एवं उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएं। एनसीडी स्क्रीनिंग एवं सभी प्रकार की रिपोर्टिंग का कार्य समय अंतर्गत करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर साफ सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया।