बकाया भुगतान को लेकर प्रधान संघ ने सौपा ज्ञापन

संवाददाता: अजय  श्रीवास्तव

महराजगंज

प्रधान संगठन महराजगंज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम प्रधानों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर 882 ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत हुए पक्के कार्य के भुगतान की बात उठाई| ग्राम प्रधानों ने मांग किया कि विगत दो वर्षों से लंबित मनरेगा सामग्री मद (पक्के कार्यों )का भुगतान शीघ्र कराया जाए इससे संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर प्रधानों ने भुगतान न होने पर धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार की चेतावनी भीदी,

जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर दो वित्तीय वर्षों का लंबित लगभग 90 करोड रुपए का भुगतान नहीं हुआ तो प्रधान संगठन जिले के सभी ब्लाकों पर धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करेगा उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान न होने से प्रधानों का धैर्य अब टूट रहा है इसी दौरान जिला संरक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय धर दुबे, उपाध्यक्ष चतुर्भुज सिंह, डॉक्टर अवध किशोर, महामंत्री अमरजीत साहनी, राजू सिंह, सदर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सिंह सुनंदा, जाहिद ,कोइली सुभावती जलालुद्दीन श्यामानंद आदि प्रधान मौजूद थे

Leave a Comment