



मुंबई:मुलुंड के सुप्रसिद्ध समाज सेवक मैथ्यु चेरियन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन युवाब्रिगेड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सचिन सिंह के कादम्बरी क्लीनिक,भांडुप प.पर किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह,महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तर भारतीय सेल के महासचिव डॉ.सचिन सिंह,डॉ.आर.एम.पाल,समता हॉकर्स युनियन मुंबई के अध्यक्ष शरीफ खान द्वारा शाल पुष्प गुच्छ एवम भेंट वस्तु प्रदान कर केक काट कर शुभ कामनायें प्रदान किया गया।