संवाददाता : निलेश पटेल
रामनगर /जौनपुर
महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश संयोजक व मा.विधायक नरेंद्र बाबूराव पवार ने भारतीय जनता पार्टी मोहने टिटवाला मंडल उपाध्यक्ष एवं कल्याण लोक सभा उत्तर भारतीय मोर्चा के संयोजक अजय मिश्रा के उत्तर प्रदेश निवास स्थान रामनगर विधामौवा मडियाहू जौनपुर में उनका स्वागत हुआ उनके साथ में कल्याण व्यापारी मंडल के अध्यक्ष रवि गुप्ता, आर. के. सिंह, भूषण मिश्रा, एवं अन्य लोगों का सम्मान हुआ, पावर साहब ने कहा कि लोग मुंबई में लोग कम जगह में रहने के लिए मजबूर हैं और उनका गांव में इतना बड़ा बड़ा मकान है कि देख कर दिल खुश हो गया, जहां आम का बगीचा देखने को मिला शुद्ध वातावरण, बताते चले पवार यहां भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के प्रचार प्रसार में जौनपुर के दौरे पर हैं उन्होंने ने कहा जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे उनका स्वागत इंद्रजीत मिश्र,सर्वजीत मिश्रा, अमरजीत मिश्रा, जिलाजीत मिश्रा, गिरिजा शंकर तिवारी, दिनेश तिवारी, सुनील तिवारी, दयाशंकर मिश्रा, विनोद मिश्रा आदि लोगों ने मिल कर किया l