RR vs MI: हार्दिक पंड्या की ‘बेशर्मी’ तो देखिए! हार मिली तो गलती छिपाने के लिए करने लगे बहानेबाजी

जयपुर: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट की करारी हार निराश हैं। हार्दिक ने माना कि मैच में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे। पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘हम शुरुआत में ही खुद को मुसीबत में डाल लिया लेकिन तिलक और निहाल जिस तरह खेले,वह शानदार था। हमने पारी का अंत उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाए और इसलिए हमने 10 से 15 रन कम बनाए।’

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी में हमें गेंदों को स्टंप्स पर रखा था लेकिन हमने उन्हें पावर प्ले में शरीर से दूर गेंदबाजी की। यह मैदान पर हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हमें अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है और उन्हें दोहराया नहीं जाए।’

राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या हर विभाग में फ्लॉप रहे। कप्तानी में हार्दिक ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जयपुर में अक्सर देखा जाता है कि दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान हो जाता है लेकिन हार्दिक ने पहले बैटिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही।

वहीं निचले क्रम में जब हार्दिक बैटिंग के लिए वह खुद रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। हार्दिक बड़ी मुश्किल से 10 गेंद में 10 रन बना पाए। अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगा। इसके बाद गेंदबाजी में भी कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने दो ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 21 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं मिला। ऐसे में यह साफ कहा जा सकता है कि हार के बाद हार्दिक अपनी कमियों को छिपाने के लिए बहानेबाजी करते हुए दिखे।

8 गेंद रहते ही राजस्थान ने जीत लिया मैच

मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल के नाबाद 104 रनों की पारी की मदद से 8 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। आईपीएल में यशस्वी का यह दूसरा शतक था। मैच में मुंबई ने राजस्थान को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया।

Leave a Comment