भंडारा में एक ही रात में पांच से अधिक दुकानों में हुई चोरी

भंडारा: भंडारा शहर एक ही रात में पांच से अधिक दुकानों में चोरी होने की घटना सामने आई है. शहर के राजीव गांधी चौक इलाके में स्थित अलग-अलग दुकानों में यह चोरियां हुई हैं.

चोरों ने दुकानों के शटर तोड़कर दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ कर लिया. इस घटना से व्यवसायों में चिंता बढ़ गई है. इस घटना से पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं. नागरिकों का सवाल है कि पुलिस रात में गश्त करती है या नहीं.

गायत्री स्वदेशी केंद्र, श्री गणेश ज्वेलर्स, पंचशील किराना स्टोर, श्री न्यू बीकानेर स्वीट होम सहित अन्य दुकानों में भी चोरी की गई है. यह चोरी की घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं. फुटेज में चार से पांच लोग चोरी करते नजर आ रहे हैं. 

Leave a Comment