



यवतमाल: सांसद भावना गवली ने आज आयोजित पत्रकार परिषद् में पार्टी से अपनी नाराजगी की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि जो परिश्रम करके आगे आते हैं, उन्हें नाराजगी नहीं होती।
भावना गवली ने कहा कि क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, ये पुरानी बात है. मेरे लिए शिवसेना पार्टी सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता एकनाथ शिंदे महत्वपूर्ण हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण हैं, ये सब बातें नहीं।
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि वो यवतमाल-वाशिम क्षेत्र से महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के लिए प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ वो नरेंद्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी पूरी कोशिश करेंगी।
पार्टी और नेताओं से नाराजगी पर पूछे गए सवाल पर गवली ने कहा, “मैं कई सालों से शिवसेना के लिए काम कर रही हूं. मैं कई पदों पर रही हूं. जनता ने मुझपर जो विश्वास जताया मैंने वो पूरा किया है. मुझे क्या मिला या मिलेगा ये महत्वपूर्ण नहीं है. पार्टी सबसे ऊपर होने चाहिए।”
गवली ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें राजश्री पाटिल को जीताने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि मैं कभी प्रसिद्धि के चक्कर में नहीं पड़ी बस अपना काम करती रही. आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर भावना गवली ने कहा कि जो हमारे मुख्य नेता आदेश देंगे वो मैं करूंगी।