



नागपुर: राज्य में भले ही महाविकास अघाड़ी का सीट आवंटन तय हो गया हो, लेकिन सत्तारूढ़ महायुति का सीट आवंटन फॉर्मूला अभी भी तय नहीं हुआ है। इसको लेकर महयुति ने बड़े नेताओ में माथापच्ची शुरू है। इसी बिच उद्योग मंत्री उदय सामंत और सांसद भागवत कराड नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के निवास स्थान पर उनसे मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि मराठवाड़ा के साथ राज्य की अन्य सीटों को लेकर नेताओं के बीच मंथन हुआ।