बुलढाणा: बुलढाणा लोकसभा सीट पर महाविकास अघाड़ी में सब सही नहीं चल रहा है। पूर्व विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ ने लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चुनावी मैदान में उतारने की बात कही। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया। सपकाल के इस ट्वीट से एमवीए में हड़कंप मच गया। आनन्-फनान में उद्धव गुट नेता और विधायक नितिन देशमुख तुरंत सपकाल से मिलने पहुंचे।
सपकाल ने अपने ट्वीट में लिखा, राज्य में कई सीटों पर मैत्री चुनाव लड़ रही है, तो फिर यह बुलढाणा लोकसभा सीट पर क्यों नहीं? सपकाल के इस ट्वीट पर महाविकास सहित शिवसेना सहित उद्धव गुट में हड़कंप मच गया। स्तिथि को सँभालने के लिए बालापुर विधायक और उबाठा नेता नितिन देशमुख तुरंत बुलढाणा पहुंचे और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की।
एमवीए में कोई समस्या नहीं
कांग्रेस दफ्तर से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए देशमुख ने कहा कि बुलढाणा में महाविकास अघाड़ी में कोई समस्या नहीं है। पश्चिम विदर्भ में इतिहास लिखा जाएगा। महाविकास अघाड़ी सभी चार सीटों पर जीत हासिल करेगी। गठबंधन में सभी को बोलने का हक़ है। जैसे शिवसेना ने अकोला सीट मांगी, ठीक वैसे ही मांग बुलढाणा में कांग्रेस ने की है।” उन्होंने आगे कहा, “सीट को लेकर जिसकी भी नाराजगी है, वह जल्द दूर की जाएगी और सभी मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे।”