बुलढाणा: बुलढाणा लोकसभा सीट (Buldhana Parliamentary Consistency) को लेकर भाजपा (BJP) में बड़ी टूट दिखाई दी है। शिवसेना उम्मीदवार प्रतापराव जाधव (Prataprao Jadhav) के नाम की घोषणा से नाराज पूर्व विधायक विजयराज शिंदे (Vijayraj Shinde) आगामी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय तौर पर उतरने का ऐलान कर दिया है। इसी के तहत सोमवार को शिंदे अपने समर्थको के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। शिंदे ने दो नामांकन भरे हैं, जिसमें एक निर्दलीय और एक भाजपा प्रत्याशी के तौर पर भरा है।
ज्ञात हो कि, बुलढाणा लोकसभा सीट शिवसेना शिंदे गुट ने वर्तमान सांसद प्रतापराव जाधव को फिर चुनबी मैदान में उतरा है। पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी। इस बार भाजपा यहाँ से अपना उम्मीदवार देगी। पिछले डेढ़ साल में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव लगातार दौरा कर रहे थे। वहीं जब महायुति में सीटों का बटवारा चल रहा था तो उस समय भी इस सीट पर भाजपा नेताओं द्वारा दावेदारी की गई थी।
जाधव के कट्टर विरोधी शिंदे
विजयराज शिंदे को प्रतापराव जाधव का कट्टर विरोधी माना जाता है। कई मौके पर शिंदे ने जाधव का सार्वजनिक तौर पर विरोध किया है।