नागपुर: नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनावी मैदान में उतार दिया है। हालांकि, अभी तक महाविकास आघाड़ी ने अपने उम्मीदवार का चयन तक नहीं कर पाया है। इसी बीच कांग्रेस ने गडकरी के खिलाफ तगड़ा उम्मीदवार देने की तैयारी शुरु कर दी है। इसी क्रम में शहर में बड़ा राजनीतिक घटना क्रम देखने को मिली है, जहां एक समय में चीर प्रतिद्वंद्वी रहे विकास मुत्तेमवार, नितिन राऊत और सतीश चतुर्वेदी एक साथ एक वाहन में जाते ही हुए दिखाई दिए।
पूर्व सांसद मुत्तेमवार, पूर्व मंत्री राऊत और चतुर्वेदी भले की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हो लेकिन कभी भी तीनों की कभी नहीं पटी। एक ही पार्टी में रहने के बावजूद तीनों नेता या कहें उनके कार्यकर्ता एक दुसरे के खिलाफ़ काम करते हुए दिखाई दिए। जिसका परिणाम कांग्रेस पार्टी पर दिखाई देता रहा है।
लोकसभा, विधानसभा सहित मनपा चुनाव के समय पार्टी के अंदर शुरु इस गुटबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा है। 2014 के बाद से लागातार पार्टी को चुनावी हार देखने को मिल रही है। एक समय नागपुर कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता था, लेकिन, वर्तमान स्तिथि में उसकी स्तिथि बेहद खराब हुई है।
हालांकि, नागपुर में अपनी खोई जमीन पाने ने लिए अब नेताओं ने अपने मन भेद को छोड़कर एक साथ आकर और केंद्रीय मंत्री गडकरी के खिलाफ़ मजबूत उम्मीदवार देने की तैयारी शुरु कर दी है। इसी क्रम में तीनों नेता एक साथ एक ही गाड़ी में बैठकर जाते हुए दिखाई दिए।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों नेता एक साथ एक ही फ्लाइट से नागपुर पहुंचे। एअरपोर्ट से बाहर निकल कर तीनों एक ही गाड़ी में बैठकर निकल गए। हालांकि, इस दौरान तीनों नेताओं ने नागपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा? इस पर जवाब देने से इनकार कर दिया।