एनडीए ने बिहार में सीट शेयरिंग का भले ही ऐलान कर दिया हो लेकिन अब इसे लेकर घटक दलों की नाराजगी भी सामने आने लगी है. पशुपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. इसे लेकर वह पहले से ही नाराज हैं, अब उपेंद्र कुशवाहा भी केवल एक सीट मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.
बिहार में मैराथन मंथन के बाद सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ गई है. एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आने के बाद अब गठबंधन के घटक दलों की नाराजगी भी सामने आने लगी है. खाली हाथ रह गए पशुपति पारस की नाराजगी के चर्चे हैं तो वहीं अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा केवल एक लोकसभा सीट मिलने की वजह से नाराज हैं. वह अपनी पार्टी के लिए कम से कम दो सीटें चाहते थे. जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के लिए काराकाट के साथ ही सुपौल या सीतामढ़ी में से कोई एक सीट चाहते थे लेकिन सीट शेयरिंग फॉर्मूला जब सामने आया, ऐसा हुआ नहीं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एनडीए में केवल एक सीट मिली- काराकाट.
उपेंद्र कुशवाहा इस वजह से नाराज हैं और अपनी नाराजगी बीजेपी नेतृत्व के सामने सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले ही जाहिर भी कर दी थी. उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नजर आई. सीट शेयरिंग के ऐलान को लेकर बीजेपी दफ्तर में एनडीए की जो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, उसमें उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था.