IPL 2024 सीरीज, पार्ट-2 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 2 दिन बाद शुरू होने जा रहा है।

2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट से BCCI बंपर कमाई करेगा। दुनिया की अन्य टॉप-10 क्रिकेट लीग मिलकर भी कमाई के मामले में IPL से करीब चार गुना पीछे हैं।

पाकिस्तान अपनी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग PSL से एक सीजन में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से जितनी कमाई करता है, IPL एक मैच दिखाकर उतना कमा लेता है। IPL की ब्रांड वैल्यू 2023 में 88 हजार करोड़ रुपए आंकी गई, जो इसे क्रिकेट में लंबे फासले से नंबर-1 लीग बनाती है।

IPL सीरीज के पार्ट-2 में बाकी क्रिकेट लीग के मुकाबले IPL की कमाई का गणित जानते हैं…

बाकी 10 लीग की कंबाइंड वैल्यू से 4.4 गुना ज्यादा है IPL
IPL के बाद दुनिया की टॉप-10 क्रिकेट लीग की ब्रांड वैल्यू मिलकर करीब 20 हजार करोड़ रुपए है। दुनियाभर के बड़े ब्रांड्स की वैल्यूएशन करने वाली कंसलटेंसी ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट अनुसार, IPL अकेले ही इन सब से 4.4 गुना ज्यादा- 88,000 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू रखता है। यानी दुनिया की टॉप-10 लीग मिलकर भी ब्रांड वैल्यू में IPL से 340% कम हैं।

क्रिकेट लीग की ब्रांड वैल्यू में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड का ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2,486 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ 5वें नंबर पर है। इसके ठीक नीचे भारत की विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 2,246 करोड़ रुपए है।

 

Leave a Comment

https://snstv.live/