मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे कामठी निवासी, नगर प्रशासन कर रह उपेक्षा

नागपुर: कामठी में पूर्व नगर सेवक प्रतीक पडोले के नेतृत्व में नागरिकों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ मार्च निकाला. नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नागरिकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

कामठी शहर से सटे न्यू कामठी क्षेत्र के निवासी कई वर्षों से कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इलाके में पीने के पानी की बड़ी समस्या है और नाले की सफाई या इलाके की साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यहां के नागरिक परेशान हैं.

इस इलाके में सरकारी अस्पताल की मांग भी काफी दिनों से की जा रही है. स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद ने सरकारी अस्पताल के लिए आरक्षित होने के बावजूद बिना अनुमति के यहां बीयर शॉपी खोलने की इजाजत दे दी। साथ ही इस क्षेत्र को जोड़ने वाले रामानगर रेलवे ब्रिज और अजनी रेलवे ब्रिज का प्रगति कार्य कई दिनों से चल रहा है, जिससे नागरिकों का इन रास्तों से आना-जाना मुश्किल हो गया है.

न्यू कामठी क्षेत्र कई शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों और विश्व प्रसिद्ध ड्रैगन पैलेस का घर है, लेकिन यह क्षेत्र उपेक्षित है. इन्हीं सब कारणों के चलते नागरिक कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन नगर परिषद समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है.

Leave a Comment