अत्यधिक कर वृद्धि के विरोध में दिग्रस रहा ‘बंद’, शहर के मार्केट रहे सुनसान

यवतमाल: दिग्रस नगर पालिका द्वारा लगाए गए भारी कर वृद्धि के विरोध में सामाजिक संगठन आम्ही दिग्रसकर द्वारा बुलाया गया ‘दिग्रस बंद’ सफल रहा. संगठन ने कर वृद्धि रद्द करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

नगर निगम द्वारा करों में भारी वृद्धि की गई, साथ ही नागरिकों को इसपर आपत्ति जताने का मौका तक नहीं देने के विरोध में आम्ही दिग्रसकर ने बंद का आह्वान किया था. शहर के नागरिकों ने इसका समर्थन किया. जिसके चलते सुबह से शहर का बाजार भी नहीं खुला.

वहीं, शहर में किराना लाइन, सब्जी बाजार, पान टपरी, कपड़ा लाइन मार्केट, सराफा लाइन, स्टेशनरी, बूट हाउस एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्ण रूप से बंद रहे.

Leave a Comment