लख्नऊ : भाजपा की दूसरी लिस्ट के लिए पैनल तैयार, यूपी की बची 29 सीटों में 24 पर पार्टी उतारेगी प्रत्याशी बता दे की लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी में 51 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। अब बची हुई सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार शाम भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची के लिए पैनल तैयार कर लिया गया है। वहीं चार सीटों पर विधानसभा उप चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ।भाजपा ने 2 मार्च को यूपी में लोकसभा की 80 में से 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। शेष 29 सीटों में से दो सीटें गठबंधन में रालोद को दी गई हैं। दो सीटें अपना दल एस और एक सीट सुभासपा को दी जाएगी। शेष 24 सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। बैठक में इन सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए दावेदारों, मौजूदा सांसदों और 2019 में हारे हुए प्रत्याशियों पर मंथन हुआ। सूत्रों के मुताबिक पार्टी कुछ सीटों पर नए चेहरों को उतारेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ और वाराणसी दौरे के साथ चुनावी तैयारी पर भी मंथन हुआ। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद थे।