यवतमाल: कलंब से वर्धा तक यात्री ट्रेन शुरू की गई है और यह इस रूट पर सप्ताह में पांच दिन चलेगी. बुधवार 28 फरवरी को संकष्टी चतुर्थी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे को हरी झंडी दिखाई. जिले के वासी पिछले पंद्रह वर्षों से वर्धा-नांदेड़ रेलवे लाइन के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.
पिछले कुछ सालों में इस लाइन के काम में तेजी आई है और इसके पहले टन का काम पूरा हो चुका है. 675 करोड़ रुपये की लागत से इस रेलवे लाइन के पहले चरण का काम जनवरी महीने में ही पूरा हो गया था. अब ट्रेन का वर्धा से कलंब तक के रूट पर भी परीक्षण कर लिया गया है. कलंब से वर्धा तक 42 किमी लंबी रेलवे लाइन है.
उद्घाटन के बाद इस रेलवे लाइन पर 10 कोच वाली पैसेंजर ट्रेन साज-सज्जा के साथ दौड़ी. अब यह ट्रेन रविवार और बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी पांच दिन चलेगी. ट्रेन सुबह 8 बजे वर्धा से रवाना होगी और देवली और भिड़ी होते हुए 9 बजे कलंब पहुंचेगी. उसके बाद यही ट्रेन सुबह 10 बजे कलंब रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और भिडी और देवली दो स्टॉप लेते हुए सुबह 11 बजे वर्धा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
फिलहाल इस पैसेंजर ट्रेन का किराया 10 रुपये है. कलंब रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मिथुन बारसागड़े ने बताया कि अगली सूचना तक इस रूट पर केवल एक ट्रेन चलेगी.