नागपूर : संत रोहिदास चर्मोद्योग व चर्मकार विकास महामंडळ मर्यादित महाराष्ट्र शासन पुरस्कत और महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र , पहला माला,उद्योग भवन, सिव्हिल लाईन नागपूर आयोजित आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को उद्योजकता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हूआ. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्घाटक एंव मार्गदर्शन के लिए श्री.राजेंद्र जिभकाटे आधिकारी , संत रोहिदास व चर्मोद्योग विकास महामंडळ मर्यादित नागपूर , श्री.अनिल पाटील, व्यवस्थापक जिल्हा उद्योग केंद्र, नागपूर , श्री. समीर रामटेके यशस्वी उद्योजक एंव बुध्दीश्ट औद्योगिक संघटन के जिल्हा प्रमुख, श्री.सतिश झलके, मॅनेजर सेंट्रल बॅक ऑफ इंडिया , श्री. श्रीकांत कुलकर्णी, प्रकल्प अधिकारी, एम सी ई डी उद्योग भवन नागपूर एंव कार्यक्रम आयोजक सौ. पुष्पलता खिराडे ,सौ. ज्योती धिरडे और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.
आज दिनांक 28फेब्रुवारी 2024 को उद्योजगता प्रशिक्षण कार्यक्रम (EDP) कि शुरुवात हो गयी.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्योजकीय व्यक्तीमत्व विकास, चर्मकार और दुसरे उद्योग से उद्योगसंधी मार्गदर्शन, उद्योग कि निवड, स्वंय सिध्दी प्रेरणा, प्रकल्प अहवाल बनाना, बाजारपेठ पाहणी, उद्योग को लगते अलग अलग नोंदणी और परवाने, उद्योग भेट , शासन और महामंडाळ के विविध कर्ज योजना, स्टार्ट अप इडीया, स्टैंड अप इंडीया, मेक इन इ डीया, मुद्रा योजना और उद्योग शुरु करने के संदर्भ में परिपुर्ण मार्गदर्शन करेंगे.