बुलढाणा: जिले के डोंगरशेवली स्थित सोमनाथ महाराज संस्था के मंदिर में एक मादा भालू और उसके तीन बच्चे प्रसाद खाने आ गए. इन भालूओं के मंदिर में घूमने की यह घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. खुलेआम भालुओं के झुंड के मंदिर में घुसने की खबर से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.
डोंगरशेवली और डोंगरखंडाला गांव, ज्ञानगंगा अभयारण्य क्षेत्र से सटे हुए हैं। गांव में अक्सर जंगली जानवर पानी पीने के लिए आते-जाते रहते हैं। बीती रात करीब 9 बजे कुल चार भालूओं का झुंड मंदिर क्षेत्र में घूम रहा था. गाँव वालों का अनुमान है कि भालू यहां पानी और खाने की तलाश में आए होंगे.
बता दें कि इस मंदिर में मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां रोज बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इतनी व्यस्त जगह पर भालू समेत जंगली जानवरों के इलाके में घूमने से डर का माहौल बन गया है. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग इस ओर तुरंत ध्यान दे.