अमरावती: मोझरी स्थित पेट्रोल पंप पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से पेट्रोल पंप लूटने की कोशिश की. यह घटना बुधवार रात 11:30 बजे की है. यह पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोझरी इलाके में इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है. किशोर गुल्हाने रात की पाली में पंप पर ड्यूटी पर था. रात करीब 11:30 बजे जब किशोर केबिन में बैठा था, तभी अचानक मुंह पर रुमाल बांधे चार लोग हाथों में धारदार हथियार लेकर केबिन में घुस आए. इससे पहले कि किशोर गुल्हाने को कुछ समझ आता, लूटेरों ने उन्हें डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद चोर 9,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लेकर भाग गए.
गुल्हाने की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच तिवसा पुलिस कर रही है.