प्रधानमंत्री फसल बीमा सहित अन्य लाभों से वंचित केलापुर तहसील के किसानों ने निकाला ‘बैलगाड़ी मार्च’

यवतमाल: प्रधानमंत्री फसल बीमा सहित अन्य लाभों से वंचित केलापुर तहसील के किसानों मनसे नेता राजू उंबरकर के नेतृत्व में पांढरकवाड़ा में एक बैलगाड़ी मार्च निकाला। इस मार्च में सैकड़ों किसान शामिल हुए।

मनसे कहा कि सरकार ने राज्य सरकार के माध्यम से किसानों के लिए यह योजना लागू की। इसमें राज्य और केंद्र सरकार ने किसान की किस्त का भुगतान किया। इस राशि का भुगतान करने के बाद बीमा कंपनी आर्थिक रूप से व्यवहार्य हो गई। लेकिन किसानों को लाभ नहीं मिला। इसी के चलते मांग की गई है कि किसानों को इस योजना का लाभ तुरंत मिलना चाहिए।

मनसे के पदाधिकारी किसानों को लेकर सीधे तहसील कार्यालय तक मार्च करते हुए पहुंचे. यह मार्च शहर के मित्र क्रीड़ा मंडल मैदान से बिरसा मुंडा चौक होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा।

किसानों ने तहसीलदार को फसल बीमा की राशि आठ दिनों के अंदर किसानों के खाते में जमा कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अन्य योजनाओं का लाभ देने सहित मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।

Leave a Comment