मनपा ने नागपुर शहर में 47 हॉकर्स जोन किए घोषित, सीताबर्डी समेत 3 जोन रद्द

नागपुर। मनपा ने शहर में 47 हॉकर्स जोन घोषित किया है। इस मामले की सुनवाई के लिए तीन सदस्यों की टाउन आक्षेप वेडिंग का गठन किया गया था। इस समिति के समक्ष 18 जनवरी को तीन क्षेत्रों सीताबर्डी मेन रोड, जरीपटका रोड और नंदनवन के जगनाड़े चौक रोड के लिए नागरिकों और व्यापारी संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इन आक्षेपों को लेकर 17 सदस्यों की टाउन वेंडिग समिति ने तीनों स्थानों के हॉकर्स जोन को रद्द करने का फैसला किया हैं।

Leave a Comment