राज्य के तीन जिलों बुलढाणा, नंदुरबार, हिंगोली में 700 लोगों को हुई फूड पोइसिनिंग

बुलढाणा: राज्य के तीन जिलों बुलढाणा, नंदुरबार, हिंगोली में कल करीब सात सौ लोगों को प्रसाद खाने से विषबाधा हो गई. वहां के स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल लोगों की हालत में सुधार हुआ है.

बुलढाणा जिले के लोनार तहसील के सोमथाना और खापरखेड में 300 से अधिक लोगों को विषबाधा हुई। पास के ग्रामीण अस्पताल में कुल 100 लोगों का इलाज चल रहा है।

नंदुरबार तहसील के रानाले में भंडारे का प्रसाद खाने से 200 से अधिक लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा कि ग्रामीण अस्पताल में इलाज के बाद 150 से अधिक मरीजों को घर भेज दिया गया है।

वहीं, हिंगोली जिले के कलमनुरी तहसील के रेनापुर में काल भगरी में भंडारा खाने से लगभग 150 लोगों को विषबाधा हो गई। आधी रात के आसपास उल्टी और मतली शुरू होने के बाद उन्हें जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज अन्य 30 लोग समान लक्षण दिखने के बाद अस्पताल आए।

Leave a Comment