नागपुर: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड की परीक्षा आज बुधवार से शुरू हो गई है। सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ केन्द्रो पर दिखाई देने लगी है। छात्र समय से पहले परीक्षा केन्द्रो पर पहुंच रहे हैं। नागपुर विभाग में एक लाख 63 हजार 17 छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इसके लिए कुल 498 केंद्र बनायें गए हैं। वहीं नागपुर में 66, 445 छात्र शामिल होंगे।
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
आज यनि 21 फ़रवरी से शुरू होने वाली परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी। इस बार बोर्ड ने दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की है। पहली शिफ्ट सुबह से 11 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम 5.10 बजे तक चलेगी। इसी के साथ बोर्ड ने छात्रों की बैठकी में भी बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत अब एक ही स्कुल, कॉलेज के छात्र आगे पीछे नहीं बैठेंगे। परीक्षा के समय नक़ल रोकने की दृष्टि से बोर्ड ने यह फैसला लिया है।