कोराडी पुलिस थाने के जगनाडे लेआउट, ओम नगर स्थित यूनिक शैलपुत्री अपार्टमेंट में सनकी पति ने पत्नी समेत दो बच्चों को जिंदा जलाने का किया प्रयास , पड़ोसियों की सतर्कता से बची जान

नागपुर: कोराडी पुलिस थाने के जगनाडे लेआउट, ओम नगर स्थित यूनिक शैलपुत्री अपार्टमेंट का यह मामला है। सनकी पति ने गैस सिलेंडर की पाइप निकालकर माचिस की तिल्ली से अपनी बीवी और दो बच्चों को घर में बंद कर जान से मारने का प्रयास किया। हालांकि अपार्टमेंट वासियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने  घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी विवेक कुमार शिव कुमार लाल (31) नरेंद्र नगर, बोरकुटे लेआउट निवासी की बहन मीनू रंजन शाव 43) उसके पति आरोपी रंजन गणेश प्रसाद शाव (46) व उनके दो बच्चों के साथ यूनिक शैलपुत्री अपार्टमेंट जगनाडे लेआउट, ओम नगर, कोराडी में रहती हैं। आरोपी रंजन  एक बैंक में क्लर्क के रूप में काम करता है। सोमवार शाम करीब 4:00  मीनू अपने बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी.

इस दौरान आरोपी काम पर से घर आया और कमरा अंदर से बंद कर  गाली गलौज कर गैस सिलेंडर की पाइप निकाल ली और गैस चालू कर माचिस की तिल्ली जलाकर पूरे परिवार को जान से करने का प्रयास किया। हालांकि गैस का रिसाब होते ही अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोग बाहर निकाल कर आए और तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी।

पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी रंजन गणेश प्रसाद शाव के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, गाली-गलौज करने और मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। जांच पड़ताल में पता चला कि इससे पहले भी रंजन ने साल 2020 में इसी तरह से पत्नी व बच्चों को जान से मारने की कोशिश की थी। तब भी मामला पुलिस थाने पहुंचा था।

Leave a Comment