पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि टीकरी बॉर्डर पर पैदल चलने वालों के लिए कुछ रास्ता खोला हुआ भी है ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो। एसपी ने जिला वासियों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दे और जरूरी हो तो ही जिला पुलिस की एडवाइजरी के मध्य नजर ही यात्रा करें।
झज्जर: केंद्र सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच एमएसपी गारंटी कानून को लेकर तीसरे दौर की बातचीत सकारात्मक बताई गई है। जिसके कारण किसान फिलहाल हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर शांत रहने वाले हैं। बावजूद इसके टीकरी बॉर्डर और उसके साथ लगते हरियाणा के बहादुरगढ में सेक्टर 9 मोड़ पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। पहले जंहा एक लंबी चौड़ी सीमेंट कंक्रीट की दीवार बनाई गई थी वहीं अब दूसरी सीमेंट कंक्रीट की दीवार का खांचा तैयार कर दिया है। पुलिस ने सिमेंट के बैरिकेड इस तरह से लगा दिए है कि जरूरत महसूस होते ही उनके बीच में सीमेंट कंक्रीट का घोल डालकर नई सिमेंट की दीवार बनाई जा सकती है। दो सिमेंटिड बैरिकेड की बीच लोहे के मोटे मोटे सरिए भी साथ लगे हैं। इसके साथ कि लोहे के बैरिकेड और उनके ऊपर कैंटीले तार लगाकर सिमेंटिड बैरिकेड के बीच में लगा दिए हैं।
फिलहाल माहौल शांत
टिकरी बॉर्डर से पहले हरियाणा पुलिस का सुरक्षा घेरा अब 6 से 8 लेयर का हो गया है। पुलिस की इन तैयारियों को देखते हुए लगता है कि अगर किसानों के साथ सरकार का समझौता नही होता है और किसान दिल्ली की तरफ कूच करते हैं तो किसानों को दिल्ली में किसी भी सूरत में घुसने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल टीकरी बॉर्डर पर माहौल शांत है। हालांकि लोग पुलिस की सुरक्षा दीवारों के कारण बंद रास्तो से परेशान जरूर हैं।
11 लेयर की सुरक्षा लगाई
झज्जर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा है कि टीकरी बॉर्डर के पास बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 के मोड पर पुलिस ने जो 11 लेयर की सुरक्षा लगा रखी है उसको बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने कहा की जिले में फिलहाल शांति का माहौल है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस फिलहाल माहौल को देख रही है यदि माहौल शांतिपूर्ण रहा तो आने वाले समय में दिल्ली जाने वाले बॉर्डर पर कुछ रास्ता खोला भी जा सकता है। फिलहाल उन्होंने आमजन से अपील की कि वह किसान आंदोलन की दृष्टिगत जिला पुलिस द्वारा जारी की गई और रूट की एडवाइजरी को फोलो करें।