



बिहार की राजनीति में इस समय मौन मुस्कान की चर्चा शुरू हो गई है। हाल में राजनीतिक उठापटक के बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ सरकार तो बना ली, लेकिन आरजेडी का मोह नीतीश कुमार के लिए कम नहीं हुआ है। यही कारण है कि तेजस्वी यादव संभल कर बोल रहे हैं। आरजेडी नेता इन दिनों नीतीश कुमार के लिए जहर नहीं उगल रहे हैं। उधर, लालू यादव के एक बयान ने सियासी खलबली मचा दी है।
पटना: राजनीति के माहिर लालू प्रसाद यादव ने बिहार की स्थिर हुई राजनीति में आज फिर हलचल मचा दी है। मनोवैज्ञानिक दबाव के माहिर लालू प्रसाद यादव ने एक बयान का दिया कि चारो तरफ से बयानवीरों के हमले शुरू हो गए हैं। बिहार में अभी राजनीतिक शांति बनी हुई थी। अचानक नीतीश और लालू आमने-सामने क्या हुए। राजनीति में भूचाल आ गया। बयानबाजी शुरू हो गई। लालू की एक बात को लेकर हवा में अलग तरह की बातें तैरने लगी। मीडिया में अटकलबाजी शुरू हो गई। उधर, कहा जा रहा है कि बीजेपी भी संख्या बल को लेकर सावधान हो गई है। कुल मिलाकर बिहार की राजनीति के ठहरे हुए पानी में लालू के बयान ने कंकड़ मार दिया है। उसके बाद हलचल सी मच गई है।
ऐसा क्या कहा लालू यादव ने
राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज यह कह कर हलचल मचा दी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनके ‘‘दरवाजे हमेशा खुले’’ हैं। ये उस नीतीश कुमार के लिए कहा गया है जो महागठबंधन से नाता तोड़कर कर कुछ दिन पहले एनडीए गठबंधन में आए। हालांकि राजद सुप्रीमो ने स्वत:कुछ नहीं कहा बल्कि जब पत्रकार उन्हें कुरेदने लगे और पूछ डाला कि क्या जदयू प्रमुख के लिए उनका दरवाजा खुला हुआ है ! राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा दरवाजा तो खुला ही रहता है।
नीतीश के प्रति सॉफ्टनेस
दरअसल गुरुवार को बिहार विधानसभा परिसर के अंदर लालू यादव ने बड़ी गर्मजोशी के साथ सीएम नीतीश कुमार से हाथ मिलाया। मौका था। मनोज झा और संजय यादव के नामांकन का। उस दौरान नीतीश कुमार विधानसभा भवन से सीढ़ी से उतर कर नीचे आ रहे थे। लालू प्रसाद यादव अंदर जा रहे थे। नीतीश के आने और लालू के जाने का संयोग ऐसा बना कि दोनों नेता आमने-सामने हो गए। बीच में तेजस्वी यादव आ गए। तेजस्वी मुस्कुराने लगे। नीतीश कुमार ने एक हाथ लालू यादव के शरीर पर रखा और तबीयत पूछी उसके बाद मुस्कुराते हुए अभिवादन कर आगे निकले। उसके दूसरे दिन लालू यादव की ओर से कुछ ऐसा कह दिया गया कि बिहार की सियासत में हलचल सी मच गई।