



रोहनिया विधनसभा क्षेत्र के आराजी लाइन ब्लॉक परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार वयोश्री योजना अन्तर्गत आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर ( निशुल्क सहायक उपकरण वितरण ) कार्यक्रम में सम्मिलित होकर क्षेत्रीय सम्मानित वरिष्ठ जनों को सहायक उपकरण वितरित करते विधायक रोहनिया डा. सुनिल पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस ) गरिमाय उपस्थित :–डॉ नरेंद्र पटेल ( जिलाध्यक्ष ) , डॉ.महेंद्र सिंह पटेल ( ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन तथा प्रदेश सचिव ) आदर्श पटेल ( जोन अध्यक्ष ) , अवधेश पटेल ( विधानसभा अध्यक्ष आई टी सेल ) श्यामबली पटेल ( जिला महासचिव ) कमल कांत पटेल “कमल” राहुल विनोद पटेल ,मोहम्मद अनवर प्रधान सहित सहित *अपना दल “एस” पार्टी के सम्मानित जिला , विधानसभा , सेक्टर जोन तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण की गरिमय उपस्थित रही।