सामाजिक अधिकारिता शिविर मे सहायक उपकरण वितरित करते विधायक डॉ सुनील पटेल

रोहनिया विधनसभा क्षेत्र के आराजी लाइन ब्लॉक परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार वयोश्री योजना अन्तर्गत आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर ( निशुल्क सहायक उपकरण वितरण ) कार्यक्रम में सम्मिलित होकर क्षेत्रीय सम्मानित वरिष्ठ जनों को सहायक उपकरण वितरित करते विधायक रोहनिया डा. सुनिल पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस ) गरिमाय उपस्थित :–डॉ नरेंद्र पटेल ( जिलाध्यक्ष ) , डॉ.महेंद्र सिंह पटेल ( ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन तथा प्रदेश सचिव ) आदर्श पटेल ( जोन अध्यक्ष ) , अवधेश पटेल ( विधानसभा अध्यक्ष आई टी सेल ) श्यामबली पटेल ( जिला महासचिव ) कमल कांत पटेल “कमल” राहुल विनोद पटेल ,मोहम्मद अनवर प्रधान सहित सहित *अपना दल “एस” पार्टी के सम्मानित जिला , विधानसभा , सेक्टर जोन तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण की गरिमय उपस्थित रही।

Leave a Comment