हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2024 शान्तिपूर्ण नकलविहीन हो – जिलाधिकारी

अमरोहा यूपी : आगामी प्रारम्भ होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2024 को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन, सफल संचालन, सुचारू रूप से कराने हेतु जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आज राजकीय इण्टर काॅलेज में केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा में किसी भी त्रुटि के लिए केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। उन्होने कहा कि हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाऐं 22 फरवरी 2024 से मार्च 2024 तक सम्पन्न होगीं। उक्त परीक्षाओं में जनपद अमरोहा में हाई स्कूल में 28449 एवं इंटरमीडिएट में 34934 दोनों को मिलाकर कुल 53383 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसके लिए 79 केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय जिला पुस्तकालय अमरोहा में कंट्रोल रूम गठित किया गया है। उक्त परीक्षाओं के लिए जनपदीय नामित नोडल अधिकारी श्री भगत सिंह डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अमरोहा एवं जोनल मजिस्ट्रेट संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी होंगे। 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रथम चरण में 06 दिवस हेतु 79 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, द्वितीय चरण में 06 दिवस हेतु भी 79 कुल 158 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है

Leave a Comment