



अकोला: खारपानट्टा जल मुद्दे को लेकर अकोला से नागपुर पदयात्रा के बाद अब शिवसेना ठाकरे गुट के बालापुर के विधायक नितिन देशमुख ने किसान संघर्ष यात्रा निकाली है।
यह यात्रा मुर्तिजापुर में संत गाडगे बाबा की समाधि स्थल दापुरा से शुरू की गई है। यह यात्रा सोयाबीन की 10,000 और कपास की 15,000 कीमत मिलने की मांगों को लेकर की गई है।
इस पदयात्रा में देशमुख समेत सैकड़ों किसान शामिल हुए हैं। यह पदयात्रा जिले के 300 गांवों से होकर 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 2 मार्च को यात्रा का समापन अकोला के राजराजेश्वर मंदिर में किया जाएगा।
यह पदयात्रा अकोला जिले में बीजेपी के गढ़ अकोट, मुर्तिजापुर, अकोला पूर्व और अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और इसके जरिए किसानों से बातचीत की जाएगी।