अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे तहसील के मंगरुल दस्तगीर में एक खेत में तेंदुए के मिले दो शावक , वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

जिले के मंगरुल दस्तगीर के बबलू जयसवाल के खेत में  तेंदुए के दो छोटे शावक  पाए गए। गन्ने के खेत में तेंदुए के शावक नजर आने से किसान भी आश्चर्यचकित हुए।

खेत में गन्ना काटने का काम चल रहा था तभी कृषि मजदूरों को तेंदुए के २ नन्हे शावक नजर आये। ये खबर फैसले ही आस पास के ग्रामीण तेंदुए के शावक को देखने के लिए पहुंच गए। तुरंत इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने नन्हे शावकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर चांदूर रेलवे वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय में रखा। ऐसा अनुमान है की मादा तेंदुए ने अपने बच्चों को खेत में छोड़ा होगा।    दोनों शावकों को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बचा लिया और उन्हें वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में रखा गया है। दोनों शावकों को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बचा लिया और उन्हें वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में रखा गया है।

Leave a Comment