



यवतमाल: जिले के नेर शहर स्थित सुप्रभा मंगलम में शिवसेना (शिंदे गुट) के यवतमाल जिला पदाघिकारियों की बैठक हुई. राष्ट्रवादी के नेता सुभाष चंद्र भोयर और पूर्व नगरसेविका कविता भोयर ने 400 कार्यकर्ताओं के साथ सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश लिया. इस अवसर पर जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल बंधारे, खान मंत्री दादासाहेब भुसे और पालक मंत्री संजय राठौड़ भी उपस्थित थे.
भोयर ने कहा कि हमने हमेशा शिवसेना से दुश्मनी रखने वाली सोनिया गांधी ने शरद पवार का साथ छोड़ा और महाराष्ट्र का विकास किया. इस समय मुझे जल एवं शीतल विकास मंत्री संजय राठौड़ को वोट देने का सौभाग्य मिला, जो चार बार मंत्री पद पर रह चुके हैं. तीन बार इस क्षेत्र ने उन्हें मौका दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे की सरकार सभी आम लोगों को केंद्र में रखने का काम कर रही है.
इस दौरान सुभाष चंद्र भोयर ने कहा कि शहर के विकास में सहयोग के लिए वह शिंदे शिवसेना में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम शिवसेना को बचाने के लिए बीजेपी के साथ आए हैं.