20 फरवरी को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र, मराठा आरक्षण पर सरकार सर्वसम्मति से ले सकती है बड़ा फैसला

मुंबई: आज महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा आयोग के मुख्य न्यायाधीश शुक्रे ने मराठा समुदाय की सामाजिक और वित्तीय स्थिति पर आयोग की सर्वेक्षण रिपोर्ट सीएम एकनाथ शिंदे को सौंप दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट के आधार पर मराठा समाज के पिछड़े होने का संकेत दिया.

मुख्यमंत्री ने पत्र परिषद में कहा, “यह सर्वे रिपोर्ट कैबिनेट बैठक में पेश की जाएगी और उसके आधार पर सरकार फैसला लेगी. इसी विषय पर 20 फरवरी को विशेष विधानसभा सत्र की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.”उन्होंने कहा, “हम ओबीसी आरक्षण या कोई भी आरक्षण लागू करने में सक्षम होंगे।” मराठा समुदाय को कोई नुकसान पहुंचाए बिना अन्य आरक्षण। हमें विश्वास है कि हम स्थायी आरक्षण प्रदान करने में सक्षम होंगे।”

सीएम शिंदे ने कहा, “जिस तरह से यह सर्वेक्षण कार्य पूरा हुआ है, उसे देखते हुए हमारी सरकार को विश्वास है कि शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर यह आरक्षण संविधान और कानून की कसौटी पर खरा उतरेगा।”

Leave a Comment