नागपुर: 15 फ़रवरी से स्टेशन की पुरानी ईमारत को तोड़ने का काम शुरू हो जायेगा। तोड़न से पहले वहां संचालित होने वाले टिकिट बुकिंग सहित तमाम कर्यालय को 100 मीटर दूर पार्किंग परिसर में शिफ्ट कर दिया था। अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण (Ajni Railway Station Redevelopment) का काम तेज गति से जारी है। इसी बीच एक अहम जानकारी सामने आई है। जिसके तहत नई और भव्य बिल्डिंग बनाने के लिए पुरानी बिल्डिंग को तोडा जाएगा।
परिसर में एक सब-पावर स्टेशन का विकास भी चल रहा है। वर्तमान में, अजनी स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म हैं। इसके अलावा चार अन्य प्लेटफार्म विकसित किये जायेंगे। दोनों तरफ की इमारतों के पूरा होने से स्टेशन की यात्री प्रबंधन क्षमता बढ़कर 44,000 प्रतिदिन हो जाएगी।
वर्तमान में, पश्चिम की ओर दूसरे टर्मिनल भवन का भूतल तैयार हो चुका है। फुट-ओवर ब्रिज के लिए पाइल्स का निर्माण फिलहाल प्रगति पर है। इसे फिलहाल G+3 बिल्डिंग के रूप में बनाया जाएगा, लेकिन अंततः यह G+9 बिल्डिंग बन जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था भूमिपूजन
केंद्र सरकार ने नागपुर सहितअजनी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के निर्णय लिया है। जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 को अपने नागपुर दौरे के दौरान इसका भूमिपूजन किया था। इसको लेकर 300 करोड़ की राशि भी केंद्र सरक़ार द्वारा स्वीकृत की गई है।