नागपुर: आगामी लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन की खबरों को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अफवाह बताया है। फडणवीस ने कहा कि, मनसे के साथ बैठके होती रहती है, उसमे कुछ नया नहीं है।
फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ बैठक कोई नया मामला नहीं है. मनसे के साथ ऐसी कई बैठकें हो चुकी हैं. हालिया बैठक भी नियमित थी. इसमें नया कुछ भी नहीं है।”
नागपुर में मिली विस्फोटक जैसी वस्तु को लेकर फड़नवीस ने कहा कि जिस बस में संदिग्ध वस्तु मिली है वह गढ़चिरौली से आई थी. एक बक्से में बम जैसी वस्तु मिली. डिपो मैनेजर ने सारी जानकारी दे दी है. संदिग्ध वस्तु की जांच की जा रही है. इसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला. मैं इस संबंध में गहराई से सब कुछ करूंगा. गढ़चिरौली पुलिस को सूचित कर दिया गया है. बस कहाँ गयी? कंडक्टर कौन था, यात्री कौन थे इसकी जानकारी ली जा रही है। इस संबंध में जानकारी मिलते ही घोषणा कर दी जाएगी।
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि विदर्भ में बड़ी मात्रा में नजूल भूमि है। इन जमीनों का हस्तांतरण एक बड़ी समस्या थी. सरकारी मानदंडों के उल्लंघन के मामले में उन्हें 2025 तक पंजीकरण के लिए कर से छूट दी गई है। पांच फीसदी की शर्त को भी घटाकर दो फीसदी कर दिया गया है.