अकोला शहर के नगर निगम आयुक्त कविता द्विवेदी गहन सफाई अभियान के तहत हाथ में झाड़ू लेकर उतरे सड़क पर

अकोला: नगर निगम आयुक्त कविता द्विवेदी ने टावर के पास फ्लाइंग जोन के नीचे अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाकर नगर निगम के रैन बसेरा में जाने को कहा। साथ ही इलाके की सफाई की और टावर पर लगे पोस्टर हटा दिए। गहन सफाई अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त कविता द्विवेदी हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरीं और टावर चौक से लेकर फतेह चौक, रेलवे स्टेशन रोड तक करीब दस घंटे तक सफाई कर श्रम दान किया. इतना ही नहीं उन्होंने खुद और अपने स्टाफ के साथ मिलकर सड़क से गंदगी भी साफ की. कमिश्नर द्विवेदी की अपील के बावजूद नागरिक और व्यापारी सिर्फ तमाशबीन की भूमिका में रहे।
नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान व अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन इसे खत्म करने का काम नागरिक, किसान और छोटे व्यापारी कर रहे हैं।
नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को सुंदराबाई खंडेलवाल टॉवर से फतेहच चौक और भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ओपन थिएटर तक सड़क पर अतिक्रमण हटा दिया।

Leave a Comment