badget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश होने वाला है ! 1 फ़रवरी 2024 को पेश होने वाला है बजट, 31 जनवरी को पेश किया जाएगा 31 जनवरी से लेकर ९ फ़रवरी यह बजट , हालांकि वित्त मंत्री सीतारमण वर्ष २०२५ के लिए अंतरिम बजट पेश करेगी।
राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट का सत्र की शुरुवात के साथ संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। सूत्रों अनुसार बताया की अंतरिम बजट में किसान महिलाओं के लिए पीएम् किसान सम्मान निधी का दोगुना कर ने का प्रस्ताव हो सकता है।
इस बार पेश होने वाले बजट में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, केंद्र सरकारने किसानों और महिलाओं को केंद्र में रखकर बजट पेश करने की तयारी में है। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सर्कार को इस बजट का फायदा जरूर मिलेगा।