रिर्पोट: दीपक चौहान
जौनपुर/जलालपुर। जनपद के जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव निवासी रियल हीरो की मिशाल पैदा करने वाले क्षेत्रिय भोजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ की रागलोक म्युजिक कंपनी के बैनर तले बन रहे हिन्दी भक्ति एलबम त्रिलोचन धाम हो की शूटिंग प्राचीन व ऐतिहाशिक त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर व तालाब के इर्द-गिर्द स्थलों पर फिल्माया गया।जिसका उद्घाटन जलालपुर एसओ व त्रिलोचन महादेव मंदिर कमेटी के प्रबंधक मुरलीधर गिरि ने किया।मंदिर के महंत अशोक गिरि व नितेश दूबे ने विधिवत पूजा-पाठ कर शूटिंग प्रारम्भ करवाया।अभिनेता चन्दन ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस एलबम में पूर्वांचल के सुप्रसिद्घ गायक सौरभ पंडित ने अपनी सुमधुर आवाज से सवारा है।चन्दन ने बताया इस गाने में मैं मुख्य किरदार में हूं।एलबम के डायरेक्टर/कैमरामैन जिग्नेश मौर्य भ्रमर,गीत सौरभ पंडित,मेकअप मैन राजा गिरि,डीओपी राॅकी यादव,अर्पित यादव,पीआरओ सुनिल प्रजापति,कोरियोग्राफर हजारी लाल यादव ने किया है।चन्दन ने बताया यह गीत 2023 का अब तक का सबसे हिट त्रिलोचन महादेव धाम गीत साबित होगा।जो लोगों को काफी पसन्द आयेगा।उन्होने बताया उनका आने वाला हिन्दी विडियो एलबम बेवफा की याद,रात कटे तारे गिन गिन समेत दर्जनों हिन्दी व भोजपुरी एलबम की गाने की रिकार्डिंग पुरी हो गयी है जिसकी शूटिंग अतिशीघ्र जौनपुर व वाराणसी जिले के आस पास रमणीय स्थलों पर की जायेगी।इस अवसर पर अजय गिरि,सुदर्शन मिश्रा,बच्चा यादव सहित तमाम् लोग मौजूद रहे।