किक्रेट फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है, भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती उतनी गहरी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया है. हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों का आधार आपसी विश्वास और सम्मान है: पीएम मोदी
सिडनी के सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C (कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है. उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D (डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारित है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E (एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है. अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है. मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है.’
PM Modi in Sydney Live: न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीयों की सार्वजिनक भागीदारी पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजिनक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं, अपनी पहचान बना रहे हैं.’
‘लिटिल इंडिया’ की आधारशिला को रखने के लिए एंथनी अल्बनीज का शुक्रिया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था. आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ की आधारशिला को रखने में मेरा साथ दिया है. मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.”
PM Modi in Sydney Live: पीएम मोदी ने की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से हम सभी के लिए समय निकाला, यह हम भारतीयों के प्रति आपके स्नेह को दर्शाता है, आपने जो कहा… वो दिखाता है कि ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है.’
PM Modi in Australia Live: एंथनी अल्बनीज बोले, पीएम मोदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. प्रधानमंत्री के रूप में मेरा पहला साल है जिसे आज मैं मना रहा हूं. मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री से छह बार मिल चुका हूं, लेकिन इस तरह मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है, खुशी की बात है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना. लेकिन मुझे कहना होगा कि आज रात यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है, वह किसी से कम नहीं है.’
PM Modi in Australia Live: पीएम मोदी ने कहा, फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं. प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं.’
PM Modi in Australia Live: एंथनी अल्बानीज ने कहा- यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें
सिडनी में हो रहे सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा, ‘जब मैं मार्च में भारत में था, यह अविस्मरणीय क्षणों से भरी एक यात्रा थी, गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी के लिए पुष्पांजलि अर्पित करना… मैं जहां भी गया, मैंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरा संबंध महसूस किया. यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें.’
#WATCH | “When I was in India in March, it was a trip full of unforgettable moments, celebrating Holi in Gujarat, laying a wreath for Mahatma Gandhi in Delhi… Everywhere I went, I felt a deep connection between the people of Australia and India. If you want to understand India,… pic.twitter.com/8Wn5a5tgcc
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi in Australia Live: एंथोनी अल्बानीज ने पीएम मोदी को बताया ‘बॉस’
सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में हो रहे सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा, ‘आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं.’
#WATCH | “The last time I saw someone on this stage was Bruce Springsteen and he did not get the welcome that Prime Minister Modi has got. Prime Minister Modi is the boss,” says Australian Prime Minister Anthony Albanese at the community event in Sydney pic.twitter.com/3nwrmjvDaR
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi in Australia Live: वैदिक मंत्रोच्चारण से पीएम मोदी का सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक तरीकों के साथ स्वागत किया गया. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी पीएम मोदी के साथ हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi welcomed at Qudos Bank Arena in Sydney amid Vedic chanting and other traditional ways at Qudos Bank Arena in Sydney.
Australian Prime Minister Anthony Albanese is also PM Modi. pic.twitter.com/PelqElQcU5
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi in Australia Live: सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में हुआ पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत
सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. पीएम मोदी शीघ्र ही एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi welcomed at Qudos Bank Arena in Sydney in a traditional manner.
PM Modi will address the members of the Indian diaspora at a community event shortly. Australian Prime Minister Anthony Albanese is also with him. pic.twitter.com/fPvtZoBpep
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi in Australia Live: क्यूडोस बैंक एरीना में चल रहा है सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में फिलहाल सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है. यहीं कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Australia | Cultural program underway at Qudos Bank Arena in Sydney where Prime Minister Narendra Modi will arrive shortly for a community event. pic.twitter.com/ALPJvQt7jN
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi in Australia Live: सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना पहुंच गए हैं. यहीं वे भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी हैं. पीएम मोदी के क्यूडोस एरीना पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद उनके प्रशंसक और समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Qudos Bank Arena in Sydney where he will address the members of the Indian diaspora at a community event shortly.
Australian Prime Minister Anthony Albanese is also with him. pic.twitter.com/m63GCxN6aF
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi in Sydney Live: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा, भारतीय समुदाय ‘हमारे बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक अहम हिस्सा’
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री सिडनी में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. सरकार ने कहा कि भारतीय समुदाय ‘हमारे बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा’ है. पीएम मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक होगी.
PM Modi in Sydney Live: ऑस्ट्रेलियाई आबादी में भारतीय मूल के 2.8 प्रतिशत लोग
ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं. उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी.
PM Modi in Sydney Live: ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों का इंतजाम
पीएम मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है. हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.
PM Modi in Australia Live: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रलिया की प्रमुख हस्तियों से कहा, भारत-ऑस्ट्रलिया संबंधों में योगदान दें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विज्ञान, कृत्रिम मेधा (एआई), सामाजिक कार्य और कला एवं संगीत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई हस्तियों के साथ बातचीत की और उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया. पीएम मोदी ने जिन हस्तियों से मुलाकात की, उनमें नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट, ‘टॉयलेट वॉरियर’ मार्क बल्ला, कलाकार डेनियल मेट, रॉकस्टार गाइ सेबेस्टियन और सेलिब्रिटी शेफ एवं रेस्तरां मालिक सारा टॉड शामिल थीं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान, कृत्रिम मेधा, मानविकी, सामाजिक कार्य, गैस्ट्रोनॉमी, कला और संगीत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत की.’
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख उद्योगपतियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, भारत में निवेश के लिए दिया न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख कंपनियों के उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने उद्योगपतियों की बैठक के दौरान हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी चेयरमैन जीना राइनहार्ट, फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्री के कार्यकारी चेयरमैन एंड्रयू फॉरेस्ट और ऑस्ट्रेलियनसुपर के सीईओ पॉल श्रोडर के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राइनहार्ट के साथ अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत में किए जा रहे सुधारों और पहलों पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने उन्हें खनन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी, निवेश और कौशल में भागीदार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
PM Modi in Australia Live: ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को ‘अगले स्तर’ पर ले जाना चाहता हूं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, संचार के समुद्री मार्गों की सुरक्षा एवं समुद्री डकैती जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और भारत का मानना है कि इनका समाधान केवल साझा प्रयासों से ही किया जा सकता है. ‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह एक ‘खुला और मुक्त’ हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने में सहायता के लिए रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों सहित ऑस्ट्रेलिया के साथ रिश्तों को ‘अगले स्तर’ पर ले जाना चाहते हैं. अखबार ने उनके हवाले से कहा, ‘मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो आसानी से संतुष्ट हो जाए.’