थूक बेचकर महीने में 40 लाख कमाती है महिला, खरीद चुकी है अपना घर, चुका डाले सारे लोन!


आपने लोगों को कमाई के अलग-अलग तरीके अपनाते हुए देखा होगा. इसके लिए वे कई बार बहुत अजीबोगरीब काम भी करने लगते हैं. कोई पैकेट में हवा बेचकर पैसे कमा लेता है तो कोई पुराने कपड़े बेचकर भी लखपति बन जाता है. हालाांकि आज हम जिस महिला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो कुछ और नहीं बल्कि थूक बेचकर पैसे कमाती है.

लैटिशा जोंस (Latiesha Jones) नाम की इस महिला ने अपने लिए एक अजीबोगरीब पेशा ढूंढ निकाला है. वो बोतल में अपना थूक भरकर बेचती है और इसके बदले लाखों रुपये कमाती है. यूं तो लैटिशा कभी डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन अब 22 साल की ये लड़की इससे ज्यादा कमाई अजीब चीज़ें बेचकर कर लेती है.

बोतल में भरकर रखती है थूक
मिरर की रिपोर्ट के मुताहिक लैटिशा ने अपनी नौकरी छोड़कर कंटेंट शेयरिंग साइट ओनलीफैंस ज्वाइन कर ली. अब वो पैरों के नाखून और हफ्तों पुरानी बेडशीट बेचकर पैसे कमाते है. इसके अलावा उसकी सबसे ज्यादा कमाई बोतल में थूक भरकर बेचने से होती है. इससे उसने अब तक 40 लाख रुपये से ज्यादा की रकम कमा ली है. न सिर्फ उसने 11 लाख रुपये का लोन चुका दिया बल्कि अपनी पहली प्रॉपर्टी भी खरीद ली है, वो भी कैश में.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Comment