पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विपक्षी पार्टियों के एसवाइएल सहित राज्य के सभी मुद्दों पर ओपन डिबेट की चुनौती दी है. चंडीगढ़ में नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त पत्र देने के कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि 1 नवंबर को होने वाली डिबेट सिर्फ के मुद्दे पर नहीं, बल्कि 1 नवंबर 1966 को पंजाब बनने के बाद से लेकर अब तक के सभी मुद्दों पर हों, जिन पर पंजाब को लूटा गया. भगवंत मान ने कहा, “मैं डिबेट में जरूर जाऊंगा. भले ही अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों से कोई आए या न आए.” सीएम भागवत मान ने ओपन डिबेट के लिए थिएटर भी बुक करा ली है|
उन्होंने कहा, “मैं डिबेट कार्यक्रम के दौरान शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल की कुर्सी के सामने डाइट कोक और पिज्जा, कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा की कुर्सी के सामने ब्लैक कॉफी, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की कुर्सी के सामने चाय और बीजेपी के सुनील जाखड़ की कुर्सी के आगे कीनू के जूस का गिलास भरकर रखूंगा| उन्होंने कहा कि यहां तक कि उनके मनपसंद खाने की चीजें भी डिबेट के दौरान रखूंगा और उन सबका इंतजार करूंगा. भगवंत मान ने कहा कि डिबेट से बचने के लिए अब ये कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में बहस हो. उनको कोई समझाए कि ये कोई कमीशन नहीं है. जज तो प्रदेश की जनता है, जो डिबेट को लाइव सुनकर अपने आप तय कर लेगी कि कौन सही है और कौन गलत?
सहित तमाम मुद्दों पर ओपन डिबेट की चुनौती
दरअसल, ये पूरा मामला तब बढ़ा जब विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में के मुद्दे पर पंजाब सरकार का पक्ष ठीक से न रखने को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाने शुरू किए, जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने और पंजाब के अन्य तमाम मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियों के तमाम बड़े नेताओं को ओपन डिबेट को लेकर चैलेंज किया और 1 नवंबर को डिबेट में शामिल होने को कहा. इसके बाद बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं ने इस ओपन चैलेंज को स्वीकार कर लिया, लेकिन अभी तक सस्पेंस बना हुआ है कि क्या सीएम के चैलेंज पर विपक्षी पार्टियों के नेता इस डिबेट में शामिल होते हैं या नहीं?
विपक्ष को सीएम का खुला चैलेंज
वहीं, सीएम लगातार पब्लिक प्लेटफॉर्म से अपने विरोधियों को डिबेट में शामिल होने को लेकर खुला चैलेंज दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर चर्चा होगी तो पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों से लेकर तमाम मुद्दों पर भी होगी।सीएम भगवंत मान के द्वारा विरोधियों को डिबेट चैलेंज के दौरान मनपसंद खाने-पीने की चीज परोसने को लेकर दिए गए बयान पर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी ट्वीट करके कटाक्ष किया है और कहा कि आप इन सब नेताओं के लिए तो कॉफी, जूस, चाय जैसी चीज रख लोगे, लेकिन क्या अपने खुद के लिए पैग सामने रखकर डिबेट करोगे, क्योंकि चाय, कॉफी, जूस तो आप लेते नहीं|
Edited by: Switi Titirmare