बिहार के बगहा में इंटरनेट बंद, तोड़फोड़ और बवाल के बाद सरकार का फैसला

बिहार : बगहा में सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में दोनों तरफ से हुए पथराव में 12 लोग घायल हो गए. घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उपद्रवियों ने यहां जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. जिसके बाद पुलिस ए्क्शन में आई और 59 लोगों को गिरफ्तार किया है. उपद्रव मामले में पुलिस ने तीन FIR दर्ज किया है. इसके साथ ही एहतियातन पश्चिमी चंपारण में 24 अगस्त रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया. उपद्रव के बाद गृह विभाग ने अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया है. गृह विभाग के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 22 अगस्त से 24 अगस्त की रात्रि 8 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा, साथ ही सभी सोशल मीडिया साइट्स को भी बैन कर दिया गया है|

महावीरी झंडा जुलूस बवाल
दरअसल बगहा के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में महावीरी झंडा जुलूस के वक्त लोगों में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की अफवाह उड़ी. इसके बाद यहां दो पक्ष आमने सामने आ गए. तब स्थिति तनावपूर्ण हो गई. तब यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया|

DM और DIG कर रहे हैं फ्लैग मार्च
घटना के बाद से ही डीआईजी जयंतकांत और पश्चिमी चंपारण के डीएम दिनेश राय लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इस घटना के बारे में लोगों ने बताया कि रतनमाला से महावीरी अखाड़ा समिति महावीरी झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान बड़ी मस्जिद के पास कुछ लोगों ने जुलूस का विरोध किया. इसको लेकर दूसरा पक्ष पूरी तरह उग्र हो गया. फिर यहां पथराव और आगजनी हुई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया|

24 तारीख तक इंटरनेट सेवा बंद
मामले में डीआईजी जयंत कांत ने कहा है महावीरी जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव किया. इसके बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए. मौके पर पहुंती पुलिस ने हालत काबू में कर लिया हैं. यहां अब शांति है. उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. एहतियातन 24 तारीख तक इंटरनेट सेवा बंद है. वहीं मामले में जिलाधिकारी दिनेश राय ने कहा कि महावीरी जुलूस के निकलने से पहले दुष्प्रचार किया जा रहा था. लोगों को गुमराह किया गया. अफवाहें उड़ाई गई. इसके बाद इस तरह की घटना सामने आई|

Edited by : Switi Titirmare

 

Leave a Comment