बिहार : छपरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सारण जिले के जलालपुर में चंद पैसों के लिए रिश्तो का कत्ल किया गया. यहां एक पोते ने अपनी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत महिला की पहचान जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय भोला पांडे की 65 वर्षीय पत्नी शिवपति देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने दरवाजे के पास बैठी थी तभी बाइक पर सवार तीन लोग आए और पता पूछने के बहाने महिला के पास जाकर गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई|
दो लाख रुपए के लिए हत्या
घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है. इस संबंध में मृतिका के दूसरे पुत्र टोना पांडे ने बताया कि उनका एक भाई रन विजय पांडे जो छपरा में रहता है अपने 2 पुत्र के साथ बाइक से पहुंचा और अपनी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि पोते द्वारा दादी से 2 लाख रूपये की डिमांड की गई थी और नहीं देने पर गोली मारकर हत्या की गई है.
बेटा भी रहा हत्या के दौरान
इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है और लोगों में आक्रोश भी है. बताया जा रहा है कि बूढ़ी महिला अपने दूसरे बेटे के साथ रहती थी. कुछ दिनों पहले उनके बेटे रन विजय पांडे ने मां से दो लाख रुपए मांगे थे. इसका विरोध महिला के दूसरे बेटे ने किया जिसके बाद आरोप है कि रन विजय पांडे ने अपने बेटों के साथ मौके पर आकर गोली मार दी|
Edited by : Switi Titirmare