पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट कोहली ने 9 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 552 रन बनाए हैं| इस दौरान उनका बैटिंग औसत 92 का रहा है|
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट विराट कोहली के लिए स्पेशल रहने वाला है. ये उनके इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच होगा| उनके करियर में आने वाला एक पड़ाव होगा. ये वो मंजिल होगी जहां तक गिने चुने क्रिकेटर ही पहुंच सके हैं और विराट कोहली उनमें से एक होंगे. अब जब मुकाबला इतना बड़ा है तो फिर जाहिर है कि विराट कोहली से भी कुछ बड़ा करने की उम्मीद होगी. और, अगर आप भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं तो जान लीजिए कि अपने 500वें इंटरनेशनल
मैच में विराट कोहली वाकई गजब करने वाले हैं|अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली भला ऐसा क्या गजब करेंगे? तो वही जो हर बल्लेबाज अपने ऐतिहासिक मैच को यादगार बनाने के लिए करते हैं. और, एक बात विराट कोहली के लिए अपने 500वें मैच को यादगार बनाने का इससे अच्छा मौका हो भी नहीं सकता? इसलिए क्योंकि उन्हें अपना 500वां मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेलना है|
!
अब आप कहेंगे कि पोर्ट ऑफ स्पेन का विराट कोहली के 500वें मैच से क्या कनेक्शन? तो ये कनेक्शन पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट कोहली के शानदार रिकॉर्ड के चलते जुड़ता है. आंकड़े ऐसे हैं कि पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट कोहली के बल्ला लेकर मैदान पर उतरने भर की ही देर होती है|
500वां इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे विराट कोहली का पोर्ट ऑफ स्पेन में रिकॉर्ड कैसा है, अब जरा वो भी देख लीजिए. उन्होंने यहां 9 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 552 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 92 का रहा है.पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले 9 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली ने 7 वनडे, 1 और 1 टेस्ट खेला है. 7 वनडे में 107.60 की औसत से विराट ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 538 रन बनाए हैं. यहां खेले 1 में उनके नाम 14 रन दर्ज हैं. जबकि टेस्ट में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार उन्हें ये मौका मिल सकता है और, अगर मौका मिलेगा तो उसे भुनाना भी विराट खूब जानते हैं. क्योंकि पिछले 15 साल में खेले 499 इंटरनेशनल मैचों से वो यही करते आए हैं|
रिपोर्टर : स्वीटी तितिरमारे