सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म हर दिन कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. वहीं ब्यूटी क्वीन सिमरत कौर की एंट्री पर दर्शकों ने खूब तालियां पीटी. एक्ट्रेस लाइट ग्रीन कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं|
ऑरेबी लुक स्टाइल यलो सूट में सिमरत कौर बला की खूबसूरत लग रही हैं. हल्के कर्ल खुले लंबे बाल और नेचुरल मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं. किसी भी सिंपल ओकेजन पर ये लुक ट्राई किया जा सकता है|
सिंपल सूट में सिमरत कौर का ये लुक बेहद एलिगेंट है. इस तरह का लुक आसानी से क्रिएट किया जा सकता है. वहीं हर कोई आपकी तारीफ करता नहीं थकेगा. झुमकों और खुले बालों के साथ लुक हाईलाइट हो रहा है|
वाइट कलर की मोतियों की कढ़ाई वाली साड़ी में सिमरत कौर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कानों में झुमके और ग्लैम मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट किया है|
ऑफ वाइट जरी वर्क लहंगा में सिमरत कौर का स्टनिंग लुक देख किसी की भी नजरें ठहर जाना लाजिमी है, वहीं माथे पर बिंदी और मिनीमल ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया गया है|
Edited by : Switi Titirmare