साड़ी में दिखा तमन्ना और मलाइका का ग्लैमरस अवतार

बी टाउन की एक्ट्रेसेस का साड़ी के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है. शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, तमन्ना भाटिया और आलिया भट्ट समेत तमाम एक्ट्रेस अब साड़ी को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना रही हैं. चलिए आपको मलाइका और तमन्ना के बेहतरीन साड़ी लुक दिखाते हैं|

45 प्लस मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती देखर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लाइम ग्रीन साड़ी में मलाइका का लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है. एक्ट्रेस ने स्लीक हेयर स्टाइल के साथ मैचिंग एक्सेसरीज कैरी की हैं| 

कांजीवरम साड़ी में तमन्ना भाटिया किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 6 यार्ड लंबी पेस्टल और ग्रीन साड़ी में तमन्ना का लुक एलिगेंट लग रहा है. उनकी साड़ी और ब्लाउड में हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया है. तमन्ना ने मैचिंग ज्वेलरी कैरी की है| 

ब्लैक साड़ी लुक में मलाइका अरोड़ा का लुक उभरकर सामने आ रहा है. उनकी साड़ी में हैवी थ्रेडवर्क किया गया है. एक्ट्रेस ने नेल पेंट भी आउटफिट मैचिंग की पहनी है. चिक वेस्ट बेल्ट ने एक्ट्रेस का स्टाइल और बढ़ा दिया है|

पैच वर्क वाली ब्लू साड़ी में तमन्ना भाटिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गोल्ड टोन्ड डिटेलिंग वाला पैचवर्क साड़ी पर काफी मैच कर रहा है. तमन्ना भाटिया की साड़ी के स्लिट स्लीव ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी कैरी की हुई है|

Edited by : Switi Titirmare

 

Leave a Comment